पाकिस्तानी खिलाड़ी होंगे मालामाल, PCB ने कॉन्ट्रैक्ट में बढ़ाई क्रिकेटर्स की सैलरी
Zee News
पीसीबी (PCB) ने अगले सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. सभी खिलाड़ियों के सैलरी में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को ए श्रेणी में जगह दी गयी है.
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद हफीज और हारिस सोहेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया है जबकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को ए श्रेणी में जगह दी गयी है. पीसीबी ने कुल 20 क्रिकेटर्स को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है. पीसीबी (PCB) ने सभी चार श्रेणियों के खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी घोषणा की है. सभी प्रारूपों की मैच फीस भी समान कर दी गयी है. पहले प्रत्येक प्रारूप में खिलाड़ी की श्रेणी के अनुसार मैच फीस भिन्न होती थी. यह अनुबंध 12 महीने के लिए है जो एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक चलेगा.More Related News