पाकिस्तानी क्रिकेटर Shahid Afridi को बड़ा झटका, इस वजह से टूट गया दिल
Zee News
पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super League 2021) शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की टीम मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पर बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा है. पीठ में दर्द की वजह से वो पाकिस्तान सुपर लीग-6 (PSL-6) के मैच बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे. गौरतलब है कि वो मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) का हिस्सा हैं. While training for the remainder of , I felt lower back pain & had to consult a doctor. Unfortunately I have been advised to rest and can no longer accompany my team . I am heartbroken as I was practicing and training really hard. 44 साल के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्विटर पर लिखा, 'पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के बाकी मैचों के लिए ट्रेनिंग करते हुए, मुझे पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और मुझे डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ी. बदकिस्मती से मुझे आराम करने की सलाह दी और अब मैं मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के साथ नहीं जा पाउंगा. मेरा दिल टूट गया है क्योंकि मैं काफी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग कर रहा था.' — Shahid Afridi (@SAfridiOfficial)More Related News