पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिज़वान का इलाज करने वाले डॉक्टर का इंडिया कनेक्शन
BBC
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन बैटिंग करने वाले ओपनर मोहम्मद रिज़वान उस मैच से ठीक पहले आईसीयू में थे. उनका इलाज करने वाले डॉक्टर भारत से हैं और यूएई में रह रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान उस मैच से ठीक पहले क़रीब 36 घंटे आईसीयू में थे.
नौ नवंबर की सुबह बीमार पड़ने के बाद दुबई के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था.
जब वे अस्पताल लाए गए थे तो उनकी स्थिति कैसी थी इस बारे में उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि जब रिज़वान अस्पताल लाए गए थे तो उनकी हालत ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं यह 'दिल का दौरा' तो नहीं है.
रिज़वान का इलाज दुबई के मेडियार अस्पताल के डॉ. सेहिर सेन उल-अबिदीन ने किया.
उन्होंने बीबीसी उर्दू को बताया, "जब रिज़वान को अस्पताल लाया गया तो उनके सीने में तेज़ दर्द था. मेडिकल शब्दों में दर्द के पैमाने को आंका जाए तो ये दस में से दस का स्कोर था. दर्द रिज़वान के लिए असहनीय था, लिहाजा तुरंत जाँच की गई कि कहीं यह दिल का दौरा तो नहीं है."