![पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2019/06/gettyimages-1157755571-594x594.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
ABP News
इस वक्त पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में बाबर आजम ने शतकीय पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बना दिया.
Cricketer Babar Azam: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14 शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 158 रनों की शानदार पारी खेली. बाबर ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इतनी पारियों में किया यह कारनामाबाबर आजम ने अपना 14वां शतक 81वीं पारी में लगाया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था. अमला ने 84वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था. इस वक्त बाबर आजम पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों में शुमार हैं. अब तक वे कई मौकों पर पाकिस्तानी टीम को जीत दिला चुके हैं.More Related News