पाकिस्तानी एथलीट ने नहीं चुराया था नीरज चोपड़ा का भाला, सोशल मीडिया पर झूठे दावे
The Quint
Pakistan athelete theft neeraj javelin।पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने नहीं चुराया था नीरज चोपड़ा का भाला, खुद नीरज ने बताया सच. सोशल मीडिया पर मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा।Pakistani player did not steal Neeraj Chopra's javelin।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेजेस में दावा किया गया कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा का भाला पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने चुरा लिया था. हालांकि, अब खुद नीरज चोपड़ा ने आकर ही इस दावे को फेक बताया है. इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.पोस्ट का अर्काइव यहां देखेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकADVERTISEMENTराइट विंग वेबसाइट ऑप इंडिया के ऑफिशियल फेसबुक पेज से एक आर्टिकल शेयर कर मामले को इसी एंगल से पेश किया गया है. सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक ADVERTISEMENTकहां से आई भाला चोरी होने की बात ?दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने बताया कि फाइनल कॉम्पिटिशन से ठीक पहले वे अपना भाला ढूंढ रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के पास उनका भाला है. उन्होंने अरशद से भाला लेकर फिर उसे फेंका. टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू के इस हिस्से के अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ, जिसमें नीरज चोपड़ा को अरशद नदीम से भाला लेते हुए देखा जा सकता है. ADVERTISEMENTनीरज ने सामने आकर कहा- मेरे सहारे अपना एजेंडा न चलाएंगोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने मामला बढ़ता देख सामने आकर खुद इस मामले में स्पष्टीकरण दिया. 26 अगस्त को ट्वीट किए वीडियो में नीरज ने कहा कि भले ही खिलाड़ी का पर्सनल भाला हो, लेकिन सभी एथलीट एक दूसरे के भाले का उपयोग कर सकते हैं, ये खेल का नियम होता है. नीरज ने ट्वीट में गुजाररिश की है कि उनके सहारे कोई अपना एजेंडा न चलाए. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News