![पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उत्पीड़न](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/11A19/production/_118871227__118824212_246dfe5e-98de-4bfc-86b6-9e1e197ede57.jpg)
पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उत्पीड़न
BBC
ऐसा क्या हुआ कि हमेशा हंसती मुस्कुराती और 'फ़नी स्टोरी' पोस्ट करने वाली हानिया को परेशान होकर यह सब कहना पड़ा
हानिया आमिर सोशल मीडिया पर हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं और ख़बरों में बनी रहती हैं. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हमेशा हंसती मुस्कुराती और 'फ़नी स्टोरी' पोस्ट करने वाली हानिया को परेशान होकर यह सब कहना पड़ा? पिछले शुक्रवार को हानिया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव थीं और फ़ैंस से बातचीत कर रही थीं. इसी बीच उसी लाइव सेशन के दौरान एक फ़ैन ने उनकी तस्वीर के सामने कथित तौर पर हस्तमैथुन किया. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: विशाल शुक्ला वीडियो एडिटिंग: मनीष जालुई (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News