!['पाकिस्तानी अटायर' नामक भारतीय दुकान की चर्चा सीमा के दोनों ओर क्यों?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/159C/production/_119323550_p09nwvkc.jpg)
'पाकिस्तानी अटायर' नामक भारतीय दुकान की चर्चा सीमा के दोनों ओर क्यों?
BBC
पंजाब के लुधियाना शहर में एक महिला ने अपनी कपड़ों की दुकान का नाम 'पाकिस्तानी अटायर' रख लिया है, जिसकी चर्चा सीमा के दोनों ओर है.
फ़ैशन की दुनिया से जुड़े लोगों का कहना है कि दिल्ली हो या सूरत, पंजाब का शहर अमृतसर हो कि लुधियाना, पाकिस्तानी सूट की डिमांड हर जगह है. शायद इसी कारण से उर्दू के प्रसिद्ध कवि साहिर के शहर लुधियाना में एक महिला ने अपने कपड़ों की दुकान का नाम ही 'पाकिस्तानी अटायर' रख लिया है, जिसकी चर्चा सीमा के दोनों ओर है. मिर्ज़ा ए बी बेग और तपस मल्लिक की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News