![पाकिस्तानः जीवन रक्षक दवाओं के दाम बढ़ाने पर घिरी इमरान सरकार, विपक्ष ने जमकर की खिंचाई](https://c.ndtvimg.com/2021-07/fik2ckq_imran-khan_625x300_26_July_21.jpg)
पाकिस्तानः जीवन रक्षक दवाओं के दाम बढ़ाने पर घिरी इमरान सरकार, विपक्ष ने जमकर की खिंचाई
NDTV India
विपक्षी दलों ने इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सरकार पर देश में कोविड-19 (COVID-19) की बिगड़ती स्थिति में एक बार फिर जीवन रक्षक दवाओं (Life Saving Drugs) की कीमत बढ़ाने का आरोप लगाया है.
पाकिस्तान (Pakistan) के विपक्षी दलों ने इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) सरकार पर देश में कोविड-19 (COVID-19) की बिगड़ती स्थिति में एक बार फिर जीवन रक्षक दवाओं (Life Saving Drugs) की कीमत बढ़ाने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की शेरी रहमान ने जीवन रक्षक दवाओं की कीमतें एक बार फिर बढ़ाने के लिए पीटीआई सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'अत्यधिक महंगाई और बेरोजगारी के वक्त लोगों को राहत प्रदान करने की बजाय पीटीआई सरकार ने कीमतों में 150 फीसद की भारी बढोतरी की है. 2018 के बाद से दवा की कीमतों में यह 10वीं वृद्धि है.'More Related News