![पाउडर से कैंसर मामले में Johnson & Johnson को झटका, देना होगा 15500 करोड़ रुपये मुआवजा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/03/838191-j-and-j.jpg)
पाउडर से कैंसर मामले में Johnson & Johnson को झटका, देना होगा 15500 करोड़ रुपये मुआवजा
Zee News
Johnson & Johnson Case: अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने Johnson & Johnson को तगड़ा झटका दिया है.
वॉशिंगटन: Johnson & Johnson Case: अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने Johnson & Johnson को तगड़ा झटका दिया है. जिसके बाद कंपनी को 15500 करोड़ रुपये (1 डॉलर=73 रुपये) का मुआवजा उन महिलाओं को देना ही होगा, जिन्होंने Johnson & Johnson पर ये आरोप लगाया है कि कंपनी का बेबी पाउडर और दूसरे टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से उन्हें गर्भाशय कैंसर (Ovarian Cancer) हुआ. इस मामले पर साल 2018 में सेंट लुईस ज्यूरी (St. Louis jury) ने 20 महिलाओं की याचिका पर एक साथ सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया था, Johnson & Johnson का ये कहना था कि कोर्ट में उन्हें अपना पक्ष ठीक तरीक से रखने का मौका नहीं दिया गया, इसलिए उन्होंने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी कंपनी की याचिका को ठुकरा दिया, जिसके बाद अब Johnson & Johnson को मुआवजे के रूप में 15500 करोड़ रुपये महिलाओं को चुकाने ही होंगे.More Related News