
पाई-पाई को मोहताज हुई 'नदिया के पार' फिल्म की हीरोइन सविता बजाज, परिवार भी नहीं रखता साथ
ABP News
एक्ट्रेस शगुफ्ता अली, अनाया सोनी जैसे कलाकारों के बाद नुक्कड़ और मायका’ जैसे लोकप्रिय सीरियल में काम करने वाली सविता बजाज ने भी अपनी जिन्दगी की ऐसी ही मुश्किलों का जिक्र किया है.
हिन्दी सिनेमा जितनी चकाचौंध देखने को मिलती है उतनी ही इसके अंदर अंधेरे भरी गलियां हैं. जिनमें कई सितारे खो कर रह जाते हैं. कई कलाकार तो ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही एक्ट्रेस शगुफ्ता अली, अनाया सोनी जैसे कलाकारों ने अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई थी. इनके बाद अब अपने जमाने की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म 'नदिया के पार' की लीड एक्ट्रेस सविता बजाज ने भी आर्थिक मदद मांगी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिन्दगी की मुश्किलों का जिक्र किया है. पाई-पाई को मोहताज सविता बजाजMore Related News