पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान का विदेशी कर्ज और बढ़ा, पिछले 6 महीने में लिया इतना पैसा
ABP News
Pakistan कर्ज के जाल में फंसता जा रहा है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने पिछले महीने कहा था कि सरकार पुराने कर्ज को चुकाने के लिए नए कर्ज ले रही है.
Pakistan News: पाकिस्तान खुद को डिफॉल्टर होने से बचाने के लिए लगातार कर्जे ले रहा है. पाकिस्तान ने पिछले 6 महीनों में 10.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उधार लिया है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 78 फीसदी अधिक था. पाकिस्तान लगातार बढ़ते चालू खाते के असंतुलन (Current Account Imbalance) को दूर करने और स्थिरता बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि चालू वित्त वर्ष के जुलाई-दिसंबर के दौरान सकल विदेशी ऋण (Foreign Loans) 9.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा.
पाकिस्तान का विदेशी कर्ज बढ़ा
More Related News