'पांच लोग जुटे, फोन मिलाया और खबर लिख दी'- New York Times की रिपोर्ट पर सरकार का हमला
NDTV India
न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार को एक लेख में कहा था कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े आधिकारिक आंकड़ों- 3 लाख- से तीन गुना ज्यादा हो सकते हैं. इस रिपोर्ट में कई पहलुओं पर बात करके अनुमान लगाया है कि कोरोना से भारत में कम से कम 42 लाख मौतें हुई हैं.
भारत में कोविड-19 की मौतों को लेकर जाने-माने अमेरिकी अखबार New York TImes में छपी खबर को भारत सरकार आधारहीन बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है. अखबार ने कहा था कि भारत में कोरोना से हो रही मौतों को बहुत कमतर करके बताया जा रहा है और बहुत सी मौतें दर्ज नहीं हो रही हैं. जिसपर नीति आयोग के सदस्य और भारत के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि 'अखार की रिपोर्ट के पीछे कोई प्रमाण नहीं है और इसे तोड़े-मरोड़े गए अनुमानों के आधार पर लिखा गया है.'More Related News