
पांच फीसद बढ़ा डीए, इस राज्य में मई में बढ़कर आएगी सैलरी
Zee News
राज्य सरकार ने एक मई से लागू सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है. जो 1 अप्रैल 2022 से देय होगी. बताया जा रहा है कि मई से ही बढ़ी सैलरी आएगी. इसके लिए आदेश भी जारी किया जा चुका है.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी नौकरी करने वालों को तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने एक मई से लागू सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है. जो 1 अप्रैल 2022 से देय होगी. इसके लिए आदेश भी जारी किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि मई से ही बढ़ी सैलरी आएगी.
अब 22 फीसद हो जाएगा महंगाई भत्ता वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा. महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के श्रम आयुक्त के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर दी है.