
पांच दिन की लुकाछिपी के बाद नजर आए 'गालीबाज' मंत्री टेनी, गृह मंत्रालय की एक बैठक की तस्वीर में दिखे
ABP News
Lakhimpur Row: मंगलवार को गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम पर एक बैठक बुलाई गई, जिसमें केंद्र के गालीबाज मंत्री अजय मिश्रा टेनी 5 दिन की लुकाछिपी के बाद नजर आए.
Ajay Mishra Teni In Meeting With Amit Shah: केंद्र के गालीबाज मंत्री अजय मिश्रा टेनी 5 दिन की लुकाछिपी के बाद नजर आए, वो भी आमने सामने नहीं, तस्वीरों में. मंगलवार को गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम पर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे. इसी में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय के बगल में अजय मिश्रा टेनी बैठे थे. तस्वीर में टेनी बुझे-बुझे से नजर आए. टेनी के इस उतरे चेहरे की वजह भी है, एक तो इनके बेटे पर लखमीपुर में किसानों को पूर्व नियोजित तरीके से जीप से कुचलकर मारने के आरोप लग रहे हैं. दूसरा खुद टेनी ने पत्रकारों से बदसलूकी कर यूपी चुनाव से पहले सरकार और पार्टी दोनों को मुश्किल में डाल दिया .
संसद में टेनी को लेकर जोरदार हंगामा