पांच चुनावी राज्यों का हाल : एक माह में 3 गुना बढ़ गए कोरोना के मामले, 6 गुना बढ़ गई मौतें
NDTV India
Five States Assembly Election Corona Cases : देश के 10 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में वो तीन प्रदेश शामिल हैं, जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. ये राज्य केरल(Kerala), तमिलनाडु (Tamilnadu) और बंगाल (Bengal) हैं.
Corona Cases Five States Assembly Elections :चुनावी राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल की आशंका सच साबित होती दिख रही है. तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल (West Bengal Corona Cases Today) में एक माह पहले और अब के आंकड़े यही संकेत दे रहे हैं. 15 अप्रैल से 15 मई की तुलना करें तो इन पांच राज्यों में कोरोना के कुल मामले 3 गुना बढ़ गए हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा तो 6 गुना तक बढ़ गया है. विधानसभा चुनाव की बात करें तो असम, बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल ( Kerala Corona Cases Today) में 15 अप्रैल को कुल कोरोना केस 26594 थे जो अब बढ़कर 92794 तक पहुंच गए हैं. जबकि 15 अप्रैल 2021 को इन पांच राज्यों में कोरोना से हुईं कुल मौतों की बात करें तो कुल 112 मरीजों ने दम तोड़ा था, यह संख्या अब बढ़कर 626 तक पहुंच गई है.More Related News