'पांचों राज्यों में मिला जनता का सपोर्ट, यूपी से लेकर मणिपुर तक BJP वापसी को तैयार', जेपी नड्डा का बड़ा दावा
ABP News
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर- जिन राज्यों में हम सरकार में थे, उन राज्यों में BJP मजबूत बहुमत के साथ वापसी करने के लिए तैयार है.
बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के दौर से गुजरते हुए चुनाव शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग के बीच चुनाव प्रचार हुआ. हम पांचों राज्य की जनता को धन्यवाद करते है, उन्होंने कोरोना के सभी नियमों का पालन किया. उन्होंने कहा कि हम पांचों राज्य की जनता का धन्यवाद करते हैं. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया है. हमने अच्छे ढंग से चुनाव लड़ा. हमें जनता का समर्थन मिला है, जो हमें लगता है वोट में भी बदला है.
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर- जिन राज्यों में हम सरकार में थे, उन राज्यों में भाजपा मजबूत बहुमत के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. हमारा फोकस क्षेत्र मुख्य रूप से महिलाओं, युवाओं, गरीबों और जरूरतमंदों और अन्य क्षेत्रों में किसानों का सशक्तिकरण है. इन 4 राज्यों में फोकस विकास पर था. शैक्षणिक संस्थान, कनेक्टिविटी, राजमार्ग, हवाई अड्डे और बहुत कुछ. यूपी में 5 एयरपोर्ट बने हैं, 10 यूनिवर्सिटी, 78 डिग्री कॉलेज, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 59 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं.