![पांचवें संडे से पहले करना था कत्ल... गोवा के होटल में मर्डर कर आधी रात को भागी CEO मां, दहला देगी सच्चाई](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/659fa953f3b55-soochna-seth-and-child-113946908-16x9.jpg)
पांचवें संडे से पहले करना था कत्ल... गोवा के होटल में मर्डर कर आधी रात को भागी CEO मां, दहला देगी सच्चाई
AajTak
Killer Mother Soochna Seth: सूचना सेठ के कमरे में पाई गई खून की वो बूंदें ही थीं, जिसने सबसे पहले होटल स्टाफ का ध्यान खींचा था. इसी के बाद होटल के स्टाफ ने पुलिस को इसकी खबर दी थी. और यहीं से इस पूरी कहानी का पहला सिरा पुलिस के हाथ आया था.
Killer Mother Soochna Seth: साल 2023 के आखिरी महीने में बेंगलुरु की एक अदालत ने एक ऑर्डर पास किया था. जिसमें लिखा था कि सूचना सेठ अपने बेटे को महीने में 4 बार यानी हर संडे उसके पिता वेंकट रमन से मिलने देगी. कोर्ट के इस आदेश के बाद अगले चार संडे तक वेंकट रमन अपने बेटे से मिलने के लिए सूचना सेठ के घर गया. मगर सूचना ने अपने बेटे को उसके पिता से मिलने नहीं दिया. हालांकि सूचना जानती थी कि अदालत के फरमान को वो ज्यादा दिनों तक टाल नहीं सकती. बस इसी के बाद पांचवां संडे से आने पहले ही उसने एक खौफनाक साजिश रच डाली.
पोस्टमॉर्टम से लगभग 36 घंटे पहले हुआ था बच्चे का कत्ल मंगलवार को चित्रदुर्ग के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सूचना सेठ के चार साल के बेटे का पोस्टमॉर्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों की एक टीम ने किया. शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत स्ट्रैंगुलेशन यानी गला घोंटे जाने या फिर स्मोदरिंग यानी सांस रोके जाने की वजह से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे का कत्ल पोस्टमॉर्टम शुरू होने से लगभग 36 घंटे पहले किया गया था. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बच्चे के जिस्म पर कहीं भी किसी तरह के चोट का कोई भी निशान नहीं है. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर कुमार नायक का कहना है कि बच्चे के कत्ल के लिए तकिया, तौलिया या किसी तार का इस्तेमाल हो सकता है.
रूम नंबर 404 में मिले थे खून के निशान अब इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. सवाल ये कि जब बच्चे के जिस्म पर चोट या ज़ख़्म के कोई निशान ही नहीं, तो फिर होटल सोल बनयान ग्रैंडे होटल के रूम नंबर 404 जिसमें सूचना ठहरी थी, उसमें खून के धब्बे कहां से आए? कमरे के खून के धब्बे यानी ब्लड स्टेन का जिक्र खुद गोवा पुलिस ने भी किया था. तो रूम नंबर 404 में मिले खून के बूंदों की पहेली अब सुलझ चुकी है. इस पहेली को सुलझाने का काम सूचना सेठ के बांये हाथ की इस पट्टी ने किया है. एक तस्वीर उस वक्त की है, जब सूचना सेठ को गोवा पुलिस अदालत में पेश करने ले जा रही थी. तस्वीर में साफ है कि सूचना के बायें हाथ पर पट्टी बंधी है.
होटल के स्टाफ ने दी थी पुलिस को खबर गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा कि बेटे का क़त्ल करने के बाद सूचना ने कैंची से अपने बांये हाथ की कलाई काटने की कोशिश की थी. उसी कोशिश के दौरान खून रिसने लगा. कमरे में बरामद खून के वो बूंदें सूचना की ही थी. दरअसल, कमरे में पाई गई खून की वो बूंदें ही थीं, जिसने सबसे पहले होटल स्टाफ का ध्यान खींचा था. इसी के बाद होटल के स्टाफ ने पुलिस को इसकी खबर दी थी.
बेटे को मारकर सुसाइड करना चाहती थी सूचना गोवा से बेंगलुरु जाते वक्त कैब ड्राइवर के जरिए जब गोवा पुलिस ने सूचना से उसके कमरे में पाये गए खून की बूंदों के बारे में पूछा था, तब सूचना ने कुछ और ही कहानी सुनाई थी. गोवा पुलिस के मुताबिक तब उसने कहा था कि कमरे में मौजूद खून उसके पीरिएडस के चलते हैं. वो उसे साफ करने के लिए होटल स्टाफ को पैसे देने को भी तैयार है. लेकिन खून की सच्चाई तब सामने आई, जब सूचना को चित्रदुर्ग से गोवा लाया गया. बांये हाथ पर बंधी पट्टी के बारे में जब उससे पूछा गया, तब उसने पहली बार ये खुलासा किया कि बेटे की मौत के बाद कलाई की नसें काट कर वो भी मरना चाहती थी. लेकिन फिर हिम्मत नहीं हुई.
बेटे के कत्ल से किया इनकार हालांकि एहतियात के तौर पर गोवा पुलिस ने कमरे से बरामद खून को डीएनए जांच के लिए भेज दिया है. ताकि ये पता चल सके कि खून सचमुच सूचना का ही है. हालांकि, दूसरी तरफ गोवा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सूचना इस बात से साफ इनकार कर रही है कि उसने अपने बच्चे का कत्ल किया है. उसका कहना है कि कब और कैसे उसके बच्चे का मुंह दब गया और उसकी सांस रुक गई, उसे नहीं मालूम.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.