पहाड़ों पर जाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? खरीदने से पहले तुरंत जान लें
ABP News
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पहाड़ों की यात्रा रोमांचक होती है और अगर यह यात्रा अपनी कार से की जाए तो और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पहाड़ों की यात्रा रोमांचक होती है और अगर यह यात्रा अपनी कार से की जाए तो और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है. लेकिन, इसके लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी कार पहाड़ों की यात्रा करने के लिए फिट है या नहीं. दरअसल, पहाड़ों पर आपको कई बार ऐसे रास्ते मिल जाते हैं, जो उबड़-खाबड़ होते हैं और जिन पर किसी सामान्य गाड़ी का चलना आसान नहीं होता है. इस स्थिति के लिए आपको कोई ऐसी कार चाहिए जो ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हो और जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा हो ताकि उबड़-खाबड़ रास्तों पर गाड़ी की निचली सतह जमीन या पत्थरों से ना टकराए और आप आसानी से ऑफ-रोडिंग का मजा ले सकें.
अगर सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारों की बात की जाए तो महिंद्रा अल्टुरस जी4 का नाम इस लिस्ट में ऊपर आता है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 244 मिमी है. वहीं, ऐसी कुछ अन्य कारों की बात करें तो इसुजु डी-मैक्स एमयू-एक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 230 मिमी है, महिंद्रा थार का ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है, टोयोटा फॉर्च्यूनर का ग्राउंड क्लीयरेंस 221 मिमी है, किआ सोनेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 211 मिमी है, निसान किक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है, टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 मिमी है, फोर्स गोरखा का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है और रेनो डस्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है.