पहाड़ों पर किसके साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं रश्मि देसाई, झील किनारे यूं एक साथ पोज देती दिखीं
ABP News
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स भी शेयर करती हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सुर्खियों बटोर रहा है.
टीवी की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाली रश्मि देसाई लंबे समय से एक्टिंग क्षेत्र में एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर भी वह आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. इस बीच उनका एक वीडियो काफी ध्यान खींच रहा है.
दरअसल, एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने किसी खास के साथ पहाड़ों पर वेकेशन मनाती दिख रही हैं. अब फैंस को अपने चहेते सितारों की लाइफ में कितना इंट्रेस्ट होता है, यह तो सभी जानते होंगे. ऐसे में उनकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल के पहाड़ों पर उनके साथ वेकेशन एन्जॉय करने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी फिटनेस ट्रेनर हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं रश्मि अपनी फिटनेस ट्रेनर वैशाली भोईर के साथ ना सिर्फ सुहावने मौसम का मजा ले रही हैं, बल्कि पोज देने के साथ साथ योग भी करती जा रही हैं.