पहले Rajesh Khattar के पिता की मौत और अब आर्थिक तंगी, बुरे दौर ने तोड़ी Shahid Kapoor के 'सौतेले पिता' की कमर
Zee News
राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) का कोरोना ने बुरा हाल कर दिया है. कोरोना की वजह से उनकी पूरी जमा पूंजी अब खत्म हो गई है. ऐसे में वे आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत परेशान हैं.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. किसी के घर में कोरोना से मौत हुई तो किसी का करीबी अस्पताल में जूझ रहा है. वहीं लोगों को लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है. फिल्म और टीवी कलाकार भी इससे परे नहीं हैं. कोरोना ने हर किसी को अपनी चपेट में लिया है. फिल्मों की शूटिंग भी बंद पड़ी हैं. इस खामियाजा इंडस्ट्री से जुड़े छोटे कलाकारों से लेकर बड़े कलाकरों तक, हर किसी को भुगतना पड़ रहा है. एक्टर और मशहूर वॉइस ओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) की भी माली हालत इन दिनों ठीक नहीं है. राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) का हाल बहुत बुरा है. कोरोना की वजह से उनकी पूरी जमा पूंजी अब खत्म हो गई है. ऐसे में वे आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत परेशान हैं. राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी (Vandana Sajnani) ने द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में परिवार की माली हालत के बारे में बात की है और बताया कि वो लोग किस दौर से फिलहाल गुजर रहे हैं.More Related News