
पहले राम मंदिर बन जाये फिर कोई और काम करेंगे: विश्व हिंदू परिषद - प्रेस रिव्यू
BBC
शुक्रवार को हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद् के मार्गदर्शक मण्डल की बैठक हुई जिसमें काशी की ज्ञानवापी मस्जिद पर कोई बात नहीं हुई. आज के अख़बारों की सुर्खियाँ.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने विश्व हिंदू परिषद् के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार का इंटरव्यू प्रकाशित किया है. इंटरव्यू में आलोक कुमार ने कहा कि फ़िलहाल वीएचपी का पूरा ध्यान अयोध्या के राम मंदिर निर्माण पर है. उन्होंने कहा, "साल 2024 तक मंदिर बन जाएगा और रामलला गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. इसके बाद ही हम किसी और काम पर अपना ध्यान लगाएंगे." हरिद्वार में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद् के मार्गदर्शक मण्डल की बैठक हुई थी. इस बैठक में काशी की ज्ञानवापी मस्जिद पर कोई बात नहीं हुई. हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में विस्तृत सर्वे की इजाज़त दी थी. बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में चर्चा ना होने का कारण पूछे जाने पर आलोक कुमार ने कहा कि वीएचपी राम मंदिर बन जाने के बाद इस मुद्दे को देखेगी.More Related News