पहले कार शोरूम पर गोलीबारी, अब बर्गर किंग में फायरिंग... दिल्ली को दहला रहे विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की क्राइम कुंडली
AajTak
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ पुलिस के लिए परेशानी बनता जा रहा है. ये लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है. उसका नाम टॉप मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शुमार है. हिमांशु हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. उसकी उम्र 22 साल है. इंटरपोट ने हिमांशु के खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी घोषित है.
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम 'बर्गर किंग' आउटलेट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली है. हिमांशु 22 साल का है और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इसे गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का एंटी गैंग माना जाता है. कहा जाता है कि हिमांशु भाऊ इस समय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के खिलाफ गैंग खड़ा करने में जुटा है. हिमांशु के खिलाफ 18 केस दर्ज हैं. हिमांशु फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश पहुंच गया था. उसकी लास्ट लोकेशन पुर्तगाल में मिली थी.
दरअसल, हिमांशु भाऊ रतौली गांव का रहने वाला है. पिछले छह महीने से भाऊ के गुर्गे सिलसिलेबार गोलीबारी कर रहे हैं. मार्च 2022 में भाऊ ने 24 दिन के अंदर तीन हत्याओं को अंजाम दिया था. बताते हैं कि उसी साल उसने जाली दस्तावेजों के जरिए जाली पासपोर्ट बनवाया और दुबई भाग गया. वहां से वो पुर्तगाल चला गया.
भाऊ ने लॉरेंस के दुश्मनों से मिलाया है हाथ
हिमांशु अब अपने गुर्गों के जरिए दिल्ली और हरियाणा में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. उसने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के दुश्मनों से भी हाथ मिला लिया है. कहते हैं कि हिमांशु गैंग मुख्य रूप से व्यापारियों, शराब विक्रेताओं और सट्टेबाजों से भी पैसा वसूल रहा है. हाल ही में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिमांशु भाऊ गैंग पर मकोका के तहत केस भी दर्ज किया है.
विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है हिमांशु भाऊ
हिमांशु भाऊ और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के केस दर्ज हैं. हिमांशु के खिलाफ रोहतक जिले में 10 केस दर्ज हैं. इसके अलावा, झज्जर जिले में 7 और उत्तरी दिल्ली में भी एक केस दर्ज है. हरियाणा पुलिस ने हिमांशु पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. साल 2020 में जब हिमांशु नाबालिग था, तब जानलेवा हमले मामले में उसे हिसार के बाल सुधार गृह भेजा गया था. हालांकि, वो वहां से फरार हो गया था. हिमांशु के नीरज बवाना और बाली गैंग से भी संबंध हैं. हरियाणा, दिल्ली और पंजाब तक में उसका नेटवर्क है. लोकेशन के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हिमांशु भाऊ अभी भी पुर्तगाल में छिपा बैठा है. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि हिमांशु डंकी रूट के जरिए कथित तौर पर अमेरिका पहुंच गया है. फिलहाल, हिमांशु विदेश में बैठकर ही दर्जनों शूटर्स का सिंडिकेट चला रहा है.
सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन ने महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की, तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नतीजों से यह मुद्दा सुलझ गया है कि असली शिवसेना कौन सी है. इस चुनाव में बड़ी हार के बाद अब 64 वर्षीय उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के सामने अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं एकजुट रखने की चुनौती होगी.
मालेगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने जीत तो हासिल की लेकिन वो भी बेहद कम मार्जिन से. मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल को 109653 वोट मिले. वहीं, उनके जीत का मार्जिन केवल 162 वोट का रहा. उन्होंने महाराष्ट्र की इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली पार्टी ऑफ़ महाराष्ट्र से उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को हराया. उन्हें 109491 वोट मिले.
'साहित्य आजतक 2024' के मंच पर शनिवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष रूप से आमंत्रित थीं. मौका था 'आजतक साहित्य जागृति सम्मान' के 2024 के समारोह का. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने अलग-अलग 8 कैटेगरी में सम्मान दिए और लेखक गुलज़ार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया. देखें इस दौरान महामहीम का भाषण.
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है. कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने मराठी को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा दिया. मातृभाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है.
भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम ने इस दौरान बताया कि महाराष्ट्र में महायुति की जीत क्यों ऐतिहासिक है? देखें.
पिछले हफ्ते तक कैलाश गहलोत अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री थे. उन्होंने न केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया, बल्कि आप पार्टी भी छोड़ दी. इसके अगले ही दिन बीजेपी ने उन्हें बड़े धूमधाम से पार्टी में शामिल कर लिया. कैलाश गहलोत ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के एक बड़े विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे अब पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में उपचुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. इस मौके पर नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे. पीएम मोदी ने जय भवानी, जय शिवाजी' के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया.