पहली हिंदी फिल्म में ही Moon Moon Sen ने मचा दिया था बवाल, Bikini पहन सबको किया पीछे
Zee News
मशहूर अदाकारा और टीएमसी नेता मुन मुन सेन (Moon Moon Sen) आज यानी 28 मार्च को अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर जानिए कुछ दिलचस्प बातें.
नई दिल्ली: गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मुन मुन सेन (Moon Moon Sen) आज बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी की नेता हैं. मुन मुन अपने समय में अक्सर सुर्खियों में रहा करती थीं और उसके पीछे कई कारण थे. आज यानी 28 मार्च को मुन मुन सेन अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. 1954 में जन्मीं मुन मुन सेन (Moon Moon Sen) ने हिंदी के अलावा बांग्ला, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा की फिल्मों में काम किया है. मुन मुन (Moon Moon Sen) की एजुकेशन शिलॉन्ग और कोलकाता में हुई. उनके पिता का नाम दीबानाथ सेन और मां बंगाल की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुचित्रा सेन थीं. मुन मुन के दादा दीनानाथ सेन त्रिपुरा की सरकार में मंत्री हुआ करते थे.More Related News