
पहली बार तालिबान से भारत ने की बातचीत, दोहा में तालिबान नेता से मिले भारतीय राजदूत
NDTV India
अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद भारत ने पहली बार इस संगठन के नेता से बातचीत की है. दोहा में भारत के दूत ने तालिबान के नेता से मुलाकात की औरअफगानिस्तान के क्षेत्र के आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने को लेकर चिंता का इजहार किया.
अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद भारत ने पहली बार इस संगठन के नेता से बातचीत की है. दोहा में भारत के दूत ने तालिबान के नेता से मुलाकात की औरअफगानिस्तान के क्षेत्र के आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने को लेकर चिंता का इजहार किया.भारत के दूत ने कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के नेता से बातचीत की. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान के नए शासकों के अनुरोध पर यह बैठक आयोजित की गई थी. कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने इस मुल्क में तालिबान के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनेकजई से भेंट की.बयान के अनुसार, दोहा स्थित भारतीय दूतावास में यह मुलाकात हुई. इस दौरान भारत की ओर से अफगानिस्तान के क्षेत्र के आतंकियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने को लेकर चिंता का इजहार किया गया. बयान में बताया गया है कि स्टेनेकजई नेआश्वस्त किया कि भारत की चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा.More Related News