
पहली बार कत्थक करती नजर आईं Urvashi Rautela, नीले लहंगे और घुंघरु से लूट लिया फैंस का दिल, देखें वीडियो
ABP News
उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) इन वीडियो में कत्थक करती दिखीं तो लोगों ने भी जमकर तारीफ की है. वहीं उर्वशी के लुक की बात करें तो वो हमेशा ही अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियां बंटोरती रहती हैं. लेकिन इस नीले लहंगे में तो उनका वाकई जवाब नहीं.
उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं. तभी तो सोशल मीडिया पर उनसे बड़ा कोई स्टार नहीं. उनके जलवों का ही जादू है कि वो भारत की ही नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. उर्वशी को आपने अब तक केवल स्टाइलिश और वेस्टर्न अंदाज में ही देखा होगा लेकिन क्या कभी उन्हें कत्थक करते हुए देखा है. नहीं तो ज़रा इन वीडियोज को देखिए. A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela)More Related News