
पहली बार अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने काम के लिए छोड़ा White House, फिर टीचर की भूमिका में आईं जिल बाइडेन
ABP News
प्रथम महिला एक बार फिर टीचर की भूमिका में आ गई हैं. उन्होंने नॉर्थर्न वर्जिनिया कम्यूनिटी कॉलेज में पढ़ाना शुरू कर दिया है. फुल टाइम जॉब के लिए व्हाइट हाउस छोड़नेवाली जिल पहली प्रथम महिला बन गईं.
कंप्यूटर स्क्रीन पर छात्रों को अंग्रेजी पढ़ाने के महीनों बाद अमेरिका की प्रथम महिला व्यक्तिगत तौर पर टीचर की भूमिका में आ गई हैं. मंगलवार को जिल बाइडेन ने नॉर्थर्न वर्जिनिया कम्यूनिटी कॉलेज के क्लासरूम में फिर से छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया है जहां उन्होंने 2009 से काम किया है. फुल टाइम जॉब के लिए व्हाइट हाउस छोड़नेवाली जिल पहली प्रथम महिला बन गईं. उन्होंने हाल ही में गुड हाउसकीपिंग पत्रिका को बताया, "कुछ चीजें हैं जिसे आप बदल नहीं सकते, और मैं क्लास रूम में वापस आने का इंतजार नहीं कर सकती." कोरोना महामारी के कारण एक साल से ज्यादा वर्चुअल शिक्षा के बाद प्रथम महिला व्यक्तिगत तौर पर अपने छात्रों से मिलने के लिए चिंतित रही हैं. एक बार फिर टीचर की भूमिका में आईं अमेरिका की प्रथम महिलाMore Related News