पहली गेंद डालने से पहले सारी घटनाएं फ्लैशबैक में घूम रही थीं, युवा पेसर चेतन सकारिया बोले
NDTV India
सकारिया ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा,‘यह जज्बाती पल था लेकिन मुझे इससे अच्छा प्रदर्शन करने की काफी प्रेरणा मिली. बता दें कि सकारिया के पिता का मई में कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया था.
श्रीलंका दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakaryia) ने कहा कि उस मौके पर उनकी पूरी जिंदगी मानो उनकी आखों के सामने घूम गई. तेईस वर्ष के सकारिया ने आईपीएल में प्रभावित करने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई. श्रीलंका में दो टी20 और एक वनडे खेलकर उन्होंने तीन विकेट लिए. उन्होंने कहा,‘जब मैं पहली गेंद डालने की तैयारी कर रहा था तो रन अप लेने से पहले मेरे पास कुछ पल थे. उस क्षण मेरे जीवन में घटी हर घटना फ्लैशबैक में चल रही थी. अच्छी, बुरी, कुर्बानियां , सहयोग, आलोचना. सब कुछ.'More Related News