![पहला 'मेड-इन-इंडिया' एयरक्राफ्ट कैरियर अगले साल नौसेना में होगा शामिल: राजनाथ सिंह](https://c.ndtvimg.com/2021-06/t1md1ho8_ins-vikrant-pti-photo-ins-vikrant-docked-at-ernakulam-wharf-pti_625x300_25_June_21.jpg)
पहला 'मेड-इन-इंडिया' एयरक्राफ्ट कैरियर अगले साल नौसेना में होगा शामिल: राजनाथ सिंह
NDTV India
आईएनएस विक्रांत, जिसे स्वदेशी विमानवाहक पोत 1 या IAC-1 के रूप में भी जाना जाता है, अगले वर्ष नौसेना में शामिल किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘आईएसी को अगले साल बेड़े में शामिल करना, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर एक बड़ा तोहफा होगा.’’ सिंह ने यहां कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का दौरा किया, जहां आईएसी का निर्माण किया जा रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत- INS Vikrant (आईएनएस विक्रांत)- को अगले साल नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा. आईएसी के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के बाद एक बयान में राजनाथ ने इसे भारत का गौरव और आत्मानिर्भर भारत का एक बेहतरीन उदाहरण बताया.More Related News