
'पहला डोज-कोवैक्सीन, दूसरा-कोविशील्ड' : गुडगांव के युवक ने लगाया 'मिक्सअप' का आरोप
NDTV India
एक NGO में कम्युनिटी डेवलपमेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले हरतीरथ सिंह ने घटना को लेर बुधवार को ट्वीट किया, पहली डोज-कोवैक्सीन, दूसरी डोज-सर्टिफिकेट दिखाने के बावजूद कोविशील्ड. कृपया जल्द बताएं क्या करना चाहिए. यह गुड़गांव के रोजवुड सिटी, सेक्टर 49 के वैक्सीनेशनल सेंटर में हुआ.
हरियाणा के गुरुग्राम के एक 20 वर्षीय युवक ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बावजूद उसे अलग-अलग कोविड-19 वैक्सीन (Different COVID-19 vaccine)दिए जाने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में पहली कोविड वैक्सीन का विवरण है इसके बावजूद उसे, दूसरी डोज के रूप में दूसरी कंपनी का वैक्सीन दिया गया. उधर, वैक्सीनेशन सेंटर के अधिकारियों का कहना है कि युवक ने सर्टिफिकेट (वैक्सीनेशन ) नहीं दिखाया था और और अलग वैक्सीन लगाए जाने के बाद ही उन्हें, पहले वाले वैक्सीन की कंपनी के बारे में जानकारी दी थी. सर्टिफिकेट के अनुसार, हरतीरथ सिंह को पहली वैक्सीन के तौर पर 8 जून को कोवैक्सीन की डीज दी गई थी. एक NGO में कम्युनिटी डेवलपमेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले हरतीरथ सिंह ने घटना को लेर बुधवार को ट्वीट किया, 'पहली डोज-कोवैक्सीन, दूसरी डोज-सर्टिफिकेट दिखाने के बावजूद कोविशील्ड. कृपया जल्द बताएं क्या करना चाहिए. यह गुड़गांव के रोजवुड सिटी, सेक्टर 49 के वैक्सीनेशनल सेंटर में हुआ. 'More Related News