
पहलवान सुशील कुमार के जुल्मों का शिकार एक और पीड़ित आया सामने, पुलिस ने नहीं सुनी थी गुहार
NDTV India
मॉडल टाउन में राशन की दुकान और आटा चक्की चलाने वाले सतीश गोयल का आरोप है कि सुशील कुमार ने उन्हें जमकर पीटा था,लेकिन शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.खुद सतीश को ही विश्वास नहीं हो पा रहा था कि उनके साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है। 18-19 साल से जो पहलवान इनका आटा खा कर पहलवानी कर रहे है वो ऐसा भी कर सकते हैं. कुछ दिन तो ये सदमे में रहे
पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड (Wrestler Sagar Dhankar Killing) में पुलिस के शिकंजे में आए पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) की गिरफ्तारी के बाद अब ऐसे लोग सामने आ रहे हैं, जो उसके आतंक के किसी न किसी तरह शिकार थे. मॉडल टाउन के एक दुकानदार का आरोप है कि सुशील कुमार ने उन्हें जमकर पीटा था,लेकिन शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.मॉडल टाउन में राशन की दुकान और आटा चक्की चलाने वाले सतीश गोयल के मुताबिक, पिछले 18-19 साल से उनकी दुकान से छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवानों के लिए राशन जाता था. ये राशन करीब 300 पहलवानों के लिए जाता था.More Related News