पहलवान सागर धनकड़ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, बढ़ सकती हैं सुशील कुमार की मुश्किलें
NDTV India
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि किसी ब्लंट-ऑब्जेक्ट से उस पर वार किया गया क्योंकि शरीर और 1 से 4 सेंटीमीटर के गहरे जख्म मौजूद थे. ये ज़ख्म इतने गहरे थे कि हड्डियों तक चोट पहुंची थी. जहांगीरपुरी के BJRMH हॉस्पिटल के डॉक्टर मुनीश वधावन की रिपोर्ट के मुताबिक विसरा और ब्लड सैंपल जांच के लिए सीलबंद कर दिए गए हैं.
दिल्ली के मशहूर छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सागर के शरीर पर कई जगह चोंट के नीले निशान पड़े हुए थे और उस पर किसी नुकीली/भारी चीज (ब्लंट-ऑब्जेक्ट) से वार किए गए थे. इस खुलासे से मशहूर रेसलर सुशील कुमार की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है. गौरतलब है कि सागर धनकड़ को 5 मई की आधी रात 2 बजकर 52 मिनट पर पहले पास के अस्पताल BJRM हॉस्पिटल ले जाया गया और उसके बाद उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां सुबह 7:15 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. ओेलिंपिक खेलों के पदक विजेता सुशील कुमार और एक अन्य अजय को इस मामले में अरेस्ट किया गया है.More Related News