![पश्चिम बंगाल: NCB ने जब्त किया 357 किलोग्राम गांजा, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/6a89559161e3f19562ba45f8a6a4b08b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पश्चिम बंगाल: NCB ने जब्त किया 357 किलोग्राम गांजा, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
ABP News
पश्चिम बंगाल में एनसीबी कोलकाता जोनल यूनिट ने हावड़ा से 357 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी सपलता हाथ लगी है. यहां पर एनसीबी कोलकाता जोनल यूनिट ने हावड़ा से 3 सौ किलोग्राम से ज्यादा गांजा जब्त किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इतनी बड़ी खेप में गांजा की सप्लाई करने वाले गिरोह की जांच की जा रही है. पार्किंग में खड़े वाहन से जब्त किया गया 357 किलोग्राम गांजाMore Related News