
पश्चिम बंगाल: BJP सांसद का बयान, कहा- जिनमें रीढ़ नहीं है, वे TMC में लौटने की कोशिश कर रहे हैं
ABP News
पश्चिम बंगाल में बीजेपी पार्टी में चल रही अंतर्कलह और कुछ दल-बदलुओं के तृणमूल में लौटने की इच्छा प्रकट करने के बीच पार्टी के एक सांसद ने कहा कि ‘जिनकी रीढ़ नहीं है’ वे ही सत्तारूढ़ दल में फिर शामिल होने का प्रयास करेंगे.
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई में चल रही अंतर्कलह और कुछ दल-बदलुओं के तृणमूल में लौटने की इच्छा प्रकट करने के बीच भगवा पार्टी के एक सांसद ने कहा कि ‘जिनकी रीढ़ नहीं है’ वे ही सत्तारूढ़ दल में फिर शामिल होने का प्रयास करेंगे. बिष्णुपुर से बीजेपी सांसद सौमित्र खान की टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब कुछ घंटे पहले पार्टी नेता राजीव बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि ‘‘लोग भारी जनादेश से चुनी गयी सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन की धमकी को पसंद नहीं करेंगे.’’More Related News