पश्चिम बंगाल: BJP विधायक कृष्ण कल्याणी TMC में हुए शामिल
ABP News
इस महीने की शुरुआत में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक कृष्ण कल्याणी आज टीएमसी में शामिल हो गए.
Krishna Kalyani Joins TMC: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं का तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब इस फेहरिस्त में एक और नया नाम जुड़ गया है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में बीजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक कृष्ण कल्याणी आज टीएमसी में शामिल हो गए. वह ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के रायगंज से बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी ने 01, अक्टूबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे. इससे पहले कृष्ण कल्याणी को बीजेपी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था.
More Related News