पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष की शिकायत, कामकाज में अत्यधिक दख़ल दे रहे हैं राज्यपाल
The Wire
पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ऑनलाइन हुई ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेन्स में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिकायत की है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा उनके अधिकारक्षेत्र में हस्तक्षेप किया जा रहा है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने संसदीय लोकतंत्र से जुड़े मामलों और सदन के कामकाज में राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अत्यधिक दखलअंदाजी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिकायत की. बनर्जी ने मंगलवार को वर्चुअल रूप से आयोजित ‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेन्स’ के दौरान राज्यपाल धनखड़ की शिकायत की. बनर्जी ने कहा, ‘मैंने लोकसभा अध्यक्ष को संसदीय लोकतंत्र और विधानसभा के कामकाज में राज्यपाल जगदीप धनखड़ की अत्यधिक दखलअंदाजी के बारे में बताया. विधानसभा द्वारा पारित होने के बावजूद कई विधेयक राज्यपाल के पास अटके हुए हैं क्योंकि उन्होंने उन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. पश्चिम बंगाल के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में यह अभूतपूर्व है. ऐसी स्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई.’ द हिंदू के अनुसार, बनर्जी ने यह भी कहा कि राज्यपाल उनके अधिकारक्षेत्र में हस्तक्षेप करते हैं. उन्होंने कहा, ‘कुछ सप्ताह पहले मीडियकर्मियों द्वारा उत्पीड़न के आरोपों के बाद मैंने केंद्रीय सुरक्षा बल के कर्मचारियों को विधानसभा परिसर में प्रवेश न करने का आदेश दिया था. राज्यपाल ने इसमें हस्तक्षेप का प्रयास किया जबकि यह पूरी तरह से मेरे अधिकारक्षेत्र का मामला था.’More Related News