पश्चिम बंगाल: राज्य में बाढ़ से बनी स्थिति गंभीर, करीब 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
ABP News
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश के बाद बांधों से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है. राहत और बचाव कार्य के लिए भारतीय वायु सेना की मदद लेनी पड़ रही है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही. हालांकि गुरुवार को राज्य में बारिश कम हुई. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बाढ़ से होने वाली मौतों की संख्या 23 बनी हुई है क्योंकि सात प्रभावित जिलों में से कहीं से भी किसी अन्य मौत की सूचना नहीं मिली है. राज्य में लगभग तीन लाख लोगों को राहत केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया है. बाढ़ से प्रभावित हुई खेतीMore Related News