![पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित इलाकों का कल दौरा करेंगे राज्यपाल जगदीप धनखड़, ममता बनर्जी ने दी ये प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/78a9d140ea746c5612f820917afcfc04_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित इलाकों का कल दौरा करेंगे राज्यपाल जगदीप धनखड़, ममता बनर्जी ने दी ये प्रतिक्रिया
ABP News
राजभवन ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ कूच बिहार में हिंसा प्रभावित जगहों पर जाने के बाद वह 14 मई को असम में कैम्पों को भी दौरा करेंगे.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 2 मई को भड़की हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरूवार को दौरा करेंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे. राज्यपाल वहां पर हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. लेकिन, राज्यपाल जगदीप धनखड़ का यह दौरा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बिल्कुल भी रास नहीं आया. जगदीप धनखड़ के दौरे से ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नियमों का उल्लंघन करार दिया. ममता ने कहा कि जगदीप धनखड़ का चुनाव बाद हिंसा से प्रभावित कूच बिहार जिले का योजनाबद्ध दौरा नियमों का सरासर उल्लंघन है.More Related News