
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की शुरुआत के बीच NIA ने टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार
NDTV India
एनआईए ने झाडग्राम जिले के लाल गढ़ से महतो को उनके घर से दबोचा. महतो टीएमसी की राज्य समिति का सदस्य भी है. एनआईए ने से कोलकाता ले जाकर कोर्ट के समक्ष पेश करने की तैयारी में है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा होने के बीच एनआईए (NIA) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के छत्रधर महतो (Chhatradhar Mahato) को गिरफ्तार कर लिया है. महतो के खिलाफ सीपीएम नेता प्रबीर घोष की हत्या समेत कई आरोपों में जांच चल रही है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 82 फीसदी मतदान हुआ है.More Related News