पश्चिम बंगाल में बनी रहेंगी ममता बनर्जी, तमिलनाडु में DMK की 'आंधी' : Exit Polls
NDTV India
पूर्वोत्तर के राज्य असम में परिणाम कांग्रेस के लिए निराशाभरे हो सकते हैं. एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक बीजपी यहां 126 में से 75 पर जीत हासिल करेगी जबकि कांग्रेस को 50 सीटें दी गई हैं.
'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस राज्य की 294 सीटों में से 149 में जीत हासिल करेगी जबकि इसकी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 116 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रहेंगी.' राज्य में चुनाव के बाद यह अनुमान NDTV के पोल्स ऑफ एक्जिट पोल्स (Poll of exit polls) में लगाया गया है. वामदलों को 16 सीटें दी गई हैं.कुल छह एक्जिट पोल्स में ममता बनर्जी को आधी सीटों को पार करने का अनुमान जताया गया है. यदि यह एक्जिट पोल्स के यह अनुमान परिणाम में बदले तो ममता राज्य में जीत की हैट्रिक बनाएंगी. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बीजेपी ने इस बार उनकी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है.More Related News