पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट
Zee News
नवनियुक्त राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को घोषणा की कि पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए चुनाव 8 जुलाई को एक ही चरण में होंगे. सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले में दो स्तरों के लिए और राज्य के शेष हिस्से में तीन स्तरों के लिए चुनाव होंगे.
नई दिल्लीः नवनियुक्त राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को घोषणा की कि पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए चुनाव 8 जुलाई को एक ही चरण में होंगे. सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिले में दो स्तरों के लिए और राज्य के शेष हिस्से में तीन स्तरों के लिए चुनाव होंगे. नामांकन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी और 15 जून तक चलेगी. आदर्श आचार संहिता गुरुवार से ही लागू होगी.नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून होगी.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?