
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा की शिकायतों पर होगी जांच, मानवाधिकार आयोग ने किया समिति का गठन
ABP News
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की शिकायतों पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा की जांच के लिए एक समिति गठित की है. पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में कई चरणों में हुए चुनाव के बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी. मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण मिश्रा ने एक समिति का गठन किया है जो ‘‘पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की शिकायतों पर कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक जांच करेगी.’’More Related News