
पश्चिम बंगाल में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक 144 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड नए केस
ABP News
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19 हजार 511 नए मामले सामने आए हैं. इलाज के बाद इस वायरस से एक दिन में 19 हजार 211 लोग ठीक हुए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 144 कोविड-19 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 13,137 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के 19 हजार 511 नए मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में सामने आया अब तक का सबसे अधिक मामला है. नए केस आने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 11,14,313 तक पहुंच गई है. राज्य में इलाज करे रहे मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,31,948 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कम से कम 19,211 लोग संक्रमण से उबरे हैं. शुक्रवार के बाद से राज्य में 66,563 नमूनों की जांच की जा चुकी है.More Related News