
पश्चिम बंगाल: मतदान के दौरान स्थानीयों के हमले के बाद केंद्रीय बलों ने गोलीबारी की, चार की मौत
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंडअप: निर्वाचन आयोग ने हिंसा की ख़बरों के बीच पश्चिम बंगाल के सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 126 पर मतदान स्थगित कर दिया. ममता बनर्जी ने सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी की घटना के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफ़ा मांगा, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी पर चुनावों के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.
सीतलकूची/नई दिल्ली/सिलीगुड़ी/कोलकाता/गुवाहाटी/जयपुर: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘राइफलें छीनने की कोशिश की.’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची इलाके में तब हुई जब मतदान चल रहा था. उन्होंने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक गांव में अपने ऊपर हुए हमले के बाद सीआईएसएफ जवानों ने गोलीबारी की जिसमें चार लोग मारे गए. वहां झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर दिया और उनकी राइफलें छीनने की कोशिश की जिसके बाद केंद्रीय बलों ने गोलियां चलाई. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.’ टीएमसी ने दावा किया कि मारे गए चार लोग उसके समर्थक थे. यह पूछे जाने पर कि क्या सीआईएसएफ जवानों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है, इस पर अधिकारी ने कहा, ‘इसका फैसला निर्वाचन आयोग करेगा. हमारी रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई.’More Related News