पश्चिम बंगाल: मकड़ी के काटने से मौत के बाद दहशत, अधिकारी भी कुछ नहीं कर सके खुलासा
ABP News
अधिकारी सैंपल की जांच से पहले कुछ भी खुलासा नहीं कर सके. गांव में एक नई दहशत के कारण का पता लगाने अधिकारी पहुंचे थे. गांववाले इन दिनों अंजाने खौफ से डरे सहमे हैं.
देश भर में कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक नए खौफ ने कब्जा जमा लिया है. श्यामपुर के काटागाछी में स्थानीय लोगों ने पिछले कुछ दिनों से कई घरों में 'खतरनाक' मकड़ी के देखे जाने की शिकायत की है. उनका कहना है कि जहरीली काली मोटी मकड़ियों ने कई लोगों को काट लिया है और दावा किया कि एक शख्स की मौत भी हो गई. युवक की मौत के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. बंगाल के एक गांव में युवक की मौत के बाद दहशतMore Related News