![पश्चिम बंगाल : बेटे के बाद अब पिता की बारी, TMC से एक और सीनियर की विदाई की तैयारी?](https://c.ndtvimg.com/2021-03/kn67ug7o_mamata-banerjee-rally_625x300_16_March_21.jpg)
पश्चिम बंगाल : बेटे के बाद अब पिता की बारी, TMC से एक और सीनियर की विदाई की तैयारी?
NDTV India
शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी तृणमूल की स्थापना के साथ ही पार्टी के साथ हैं. लेकिन, जबसे उनके बेटे ने पार्टी बदली है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए उनका समर्थन बहुत स्पष्ट नहीं रह गया है.
पश्चिम बंगाल की हॉट सीट नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को घोषणा की उनके पिता और तृणमूल कांग्रेस से सांसद शिशिर अधिकारी 24 मार्च को कांठी में हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होंगे. कांठी ईस्ट मिदनापुर में है, जो अधिकारी परिवार का गृहजिला है. जनसभा में बोल रहे अधिकारी ने यह भी कहा कि वो इसके पहले 21 मार्च को अपने पिता को अमित शाह की रैली में भी भेजेंगे.More Related News