
पश्चिम बंगाल: बीजेपी के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा में तैनात होंगे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान
ABP News
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी पर उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाती रही है. वहीं टीएमसी इसके लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराती है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत कर आए बीजेपी के 77 विधायकों को केंद्रीय अर्धसैनिक बल की सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी. ये जानकारी एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि विधायकों की सुरक्षा में CISF और CRPF के सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे. अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट और हाल ही में बंगाल भेजी गई टीम के इनपुट के आधार पर यह फैसला लिया है. बता दें कि 2 मई को चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी थी. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया.More Related News