![पश्चिम बंगाल: पांच दिन में तीसरे भाजपा विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Soumen-Roy-PTI.jpg)
पश्चिम बंगाल: पांच दिन में तीसरे भाजपा विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए
The Wire
इस साल जून में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल रॉय वापस टीएमसी में लौट गए थे. इसके अलावा हालिया चुनाव में भाजपा के टिकट पर बांकुरा ज़िले की बिष्णुपुर सीट से जीतने वाले तन्मय घोष बीते 30 अगस्त को और उत्तर 24 परगना ज़िले के बागदा से भाजपा विधायक बिस्वजीत दास बीते 31 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक और झटका देते हुए उत्तरी बंगाल के कालियागंज से पार्टी के विधायक सुमन रॉय शनिवार को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीते तीन दिनों में रॉय भाजपा के तीसरे और इस साल मई में विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार टीएमसी के सत्ता में आने के बाद चौथे भाजपा विधायक हैं, जिन्होंने अपना पाला बदला है. पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी महासचिव पार्था चटर्जी ने कहा, ‘रॉय ने हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से संपर्क किया और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से भी बातचीत की.’ बीते 31 अगस्त को उत्तर 24 परगना जिले के बागदा से भाजपा विधायक बिस्वजीत दास तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. तृणमूल के टिकट पर दो बार विधायक रहे दास 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. वह 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीते थे.More Related News