पश्चिम बंगाल: देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में TMC कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन
ABP News
शनिवार को पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शनिवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगना में सागर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरतला बाजार में टीएमसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने मिट्टी के चूल्हे में खाना पकाया और बाइक में भी आग लगा दी. सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. देश में तेल की कीमतों में पिछले 2 महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल के दाम अब लगभग पूरे देश में 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक है. एक दिन पहले शुक्रवार के दिन तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बढ़ती महंगाई को देखते हुए कई लोग केंद्र के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज करा रहे हैं.More Related News