
पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता के घर पर वीवीपैट और ईवीएम मिले, चुनाव अधिकारी निलंबित
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: भाजपा ने ममता बनर्जी पर कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया कि मुसलमानों को अपनी पार्टी के पक्ष में आने की बात कर उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच मंगलवार को चुनाव आयोग के ग़ैर-ज़िम्मेदार होने और भाजपा पर नकारात्मक राजनीतिक करने का आरोप लगाया. तमिलनाडु में शशिकला का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने पर उनके वकील ने क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच मंगलवार को चुनाव आयोग के गैरजिम्मेदार होने और भाजपा पर नकारात्मक राजनीतिक करने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रदेश के लोगों का आह्वान भी किया कि वे प्रगति की गारंटी का रास्ता चुनें. प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘आज असम में अंतिम चरण का चुनाव है. मेरी सभी मतदाता बहनों-भाइयों से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में मतदान करें.’ उन्होंने कहा, ‘गैरजिम्मेदार चुनाव आयोग व सत्ताधारी दल की नकारात्मक राजनीति के दौर में असम की जनता आज प्रगति व उन्नति की गारंटी का रास्ता चुनेगी.’More Related News