![पश्चिम बंगाल चुनाव: '2 मई ,दीदी गई', अधिकारी परिवार के गढ़ में बोले पीएम मोदी](https://c.ndtvimg.com/2021-03/6pl8v1jk_pm-modi_640x480_21_March_21.jpg)
पश्चिम बंगाल चुनाव: '2 मई ,दीदी गई', अधिकारी परिवार के गढ़ में बोले पीएम मोदी
NDTV India
PM मोदी ने कहा, टीएमसी के पाप का घड़ा भर चुका है. बंगाल को बीजेपी सरकार चाहिए. पश्चिम बंगाल में टीएमसी का खेला खत्म हुआ और अब विकास शुरू होगा. लाभार्थियों को सीधे खाते में पैसा मिलेगा. कोई बिचौलिया नहीं, कोई तौलेबाज नहीं. उन्होंने इस मौके पर नारे भी लगाए और कहा कि पूरे बंगाल में यही गूंज रहा,2 मई, दीदी गई..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों के लिए आज पूर्वी मिदनापुर के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, "बंगाल के लोगों का विकास बीजेपी का संकल्प है. बंगाल के विकास के लिए हम जी जान से जुट जाएंगे ये वादा करने मैं आया हूं. बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का वादा करता हूं." यह इलाका अधिकारी परिवार (शुभेंदु अधिकारी का परिवार) का गढ़ माना जाता है. साल 2009 से कांथी लोकसभा सीट से टीएमसी के सांसद रहे शिशिर अधिकारी (शुभेंदु अधिकारी के पिता) पिछले रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे.More Related News